चरण-1
                                            
                                                उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना की अधिकारिक वेबसाइट  scholarship.up.gov.in of पर जाये । छात्रवृत्ति का चयन करे जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है। सभी अनिवार्य विवरण अंकित करें और पंजीकरण करने हेतु सबमिट बटन पर क्लिक करे। (भविष्य में संदर्भ हेतु पंजीकरण स्लिप का प्रिंट ले)                                            
                                                                                    चरण-2
                                            
                                                आवेदन फॉर्म भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश से सम्बन्धित पृष्ठ खुलेगा। निर्देशो को ध्यान से पढे, पृष्ठ के अंत में दिये गये बाक्स पर टिक करें और प्रोसीड बटन दबायें।                                            
                                                                                    चरण-3
                                            
                                                आवेदन फॉर्म में वांछित समस्त सूचनाऐं अंकित कर सबमिट करें।                                            
                                                                                    चरण-4
                                            
                                                सभी आवश्यक अभिलेख एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।                                            
                                                                                    चरण-5
                                            
                                                आवेदन फॉर्म सबमिट करें और सम्बन्धित संस्थान में जमा करने हेतु इसका प्रिंट ले ले।